बंशीधर नगर (गढ़वा): गरबांध गांव निवासी हरिहर राम ने उपायुक्त, गढ़वा को आवेदन देकर बगैर टीसीबी निर्माण के ही निर्माण मद की राशि निकासी की शिकायत की है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त, गढ़वा और प्रखंड विकास पदाधिकारी, बंशीधर नगर को भी सौंपी गई है।
आवेदन में हरिहर राम ने उल्लेख किया है कि उन्होंने अपनी भूमि पर टीसीबी (ट्रेंच कंबस्टन बैरियर) योजना के तहत काम कराया था, जिसकी योजना संख्या 11729/ए.5, 11734/ए.5 एवं 11733/ए.5 है। लेकिन मुखिया, रोजगार सेवक और वार्ड सदस्य की मिलीभगत से ₹1,08,000 की राशि बिना कार्य कराए ही निकाल ली गई।
हरिहर राम ने आरोप लगाया है कि इसी तरह अन्य योजनाओं में भी बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गई हैं। जब उन्होंने इस संबंध में मुखिया से शिकायत की, तो उन्हें अनदेखी करते हुए जवाब मिला कि ‘जहां जाना है जाओ’।
अब पीड़ित ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।