
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर:- बंशीधर नगर के पुलिस पदाधिकारी सुन्दर सोरेन ने दिन गुरुवार को थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त के घर जाकर ढोल बजाकर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया।फरार अभियुक्त पाल्हे गांव के निवासी जयशंकर कुमार पिता हरीदास राम के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया।
थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि जयशंकर कुमार थाना कांड संख्या 21/25 कांड का प्राथमिक के अभियुक्त है।वह एक महीनों से अधिक दिनों से फरार चल रहा है।फरार अभियुक्त पर धारा 64(1) बीएनएस कि धारा लगाया गया है और यह अभियुक्त पाल्हे गांव के थाना क्षेत्र का रहने वाला है।उसके घर पर 27 मार्च दिन गुरुवार को शाम 12 बजे पहुंचकर घर कि दिवार पर जाकर एवं कई जगहो पर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया और लोगों को इसकी सूचना दी गई।यह अभियुक्त पर यौन शोषण के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।जो कई दिनों से फरार है।मौके पर पुलिस पदाधिकारी सुन्दर सोरेन सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।