
Location: Garhwa
गढ़वा जिले के भंडारिया थाना क्षेत्र के टेनटाड़ निवासी बिगिन कोरबा उर्फ बिगन देवरा की हत्या उसकी पत्नी और उसके पत्नी की प्रेमिका ने धारदार हथियार से कर, जंगल की झड़ी में शव को छुपा दिया था। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।तथा दोनों को गिरफ्तार कर ली है।
सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी व संतोष के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था पांच बच्चों की मां तेतरी देवी की प्रेम प्रसंग की जानकारी गांव वालों को भी थी इसी बीच सोमवार को तेतरी अपने प्रेमी के साथ गांव के बगल स्थित जुरमाजंगल में लकड़ी लाने गई थी इसकी जानकारी मिलने पर मृतक अपनी पत्नी को देखने चला गया जहां जंगल में संतोष कोरवा के साथ अपनी पत्नी को देखकर दोनों के बीच लड़ाई होने लगी इसी बीच मौका देखकर उसकी पत्नी व प्रेमी ने मृतक बिगन के सिर पर धारदार टांगी से मार दिया इससे घटना स्तर पर ही विगान कोरबा की मौत हो। गई मौत के बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका शव छोड़कर वापस लौट गए। फिर दूसरे दिन दोबारा जंगल जाकर शव को झड़ी में छुपा दिया ।दो दिनों से बिगिन के गायब रहने की स्थिति में ग्रामीणों ने शक के आधार पर जंगल में इसकी खोज भी शुरू की वहां जंगल में एक जगह पर खून के निशान व झड़ी के पीछे शव के दबे होने की जानकारी मिली। ऐसे में वापस लौटकर ग्रामीणों ने उसकी पत्नी और संतोष कोरबा से कड़ी पूछताछ की ।इसमें दोनों ने बिगन की हत्या कीए जाने की बात स्वीकार कर ली इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी । ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। इधर इस संबंध में भंडारिया के थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने कहा कि प्रेम प्रसंग में यह हत्या हुई है इस मामले पर प्राथमिक दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है