Location: Garhwa
जिले के रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में 27 वर्षीय युवक चितरंजन उर्फ शिशिर कुमार का शव अपने ही घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है। मृतक के पिता भीम कुमार मेहता ने इसे हत्या का मामला बताते हुए अपने गांव के ही एक यवती के साथ प्रेम प्रसंग से जोड़कर कर ,यूवती के चार परिजनों पर हत्या कर फांसी से लटकाने का आरोप लगाया है।
इधर इस मामले में थाना प्रभारी अनिमेष क्रंतीकारी ने बताया कि दरअसल मृतक युवक की गांव में ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे किंतु अंतरजातिय ममला होने के करण दोनों के परीजन तैयार नहीं थे। युवती के परिजनों ने उसकी अन्यत्र कहीं शादी तय कर दी इसकी खबर मिलते ही युवक ने ऐसा कदम उठाया है ।उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है शव को अंतर परीक्षण करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।