प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का निरीक्षण

Location: पलामू

मेदिनीनगर।जेल प्रशासन को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश ।मेदिनीनगर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सौरभ कुमार गौतम के साथ केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कारा बंदियों से मुलाकात की और उनके परेशानियों को जाना। इस मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय ने कहा कि कोई भी बंदी अधिवक्ता के बिना नही रहे।डालसा के द्वारा इसके लिए जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जाता है।उन्होंने कहा कि सजायपता बन्दी अपील। अवश्य दाखिल करे। उन्होंने कहा कि जो लोग अधिवक्ता रखने में सक्षम नही है वे लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता के माध्यम से काम करा सकते हैं।उन्होंने एल ए डी सी के अधिवक्ताओं को निर्देश दिया कि जिन बन्दियों का अपील उच्च न्यायालय में दाखिल नहीं है उनका डेटा एकत्र कर जल्द से जल्द अपील फाइल का कार्य करें ।विदित हो कि केंद्रीय कारा में उन्होंने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया। और वार्ड में रह रहे महिला बन्दियों से भी जानकारी प्राप्त की। लोगों ने बताया कि सभी लोगों के द्वारा जमानत आवेदन दाखिल है ।साथ ही अपील फाइल किया गया है। कुछ लोगों का सरकारी अधिवक्ता के माध्यम से तथा कुछ लोगों ने निजी अधिवक्ता के माध्यम से अपील व जमानत अर्जी दाखिल करने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पाकशाला और वार्डों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिन बंदियों का अपील फाइल नहीं किया गया है वह अपना डेटा के साथ आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार में दें ।उन्होंने कहा कि डालसा के माध्यम से लोगों को मुक्त विधिक सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत लोगों को जमानत, अपील ,रिवीजन आदि का कार्य किया जा रहा है ।लोगों में इसके प्रति जागरूकता होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बंदियो को अपने केस की जानकारी रखनी चाहिए। उनके केस में क्या हो रहा है इसकी भी जानकारी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जेल में प्रतिदिन लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता आते हैं उनसे भी अपने केस के स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं ।इस मौके पर उन्होंने महिला वार्ड व पाकशाला को सुव्यवस्थित करने का निर्देश काराधीक्षक को दिया ।इस मौके पर कारा अधीक्षक भागीरथ करजी , लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, असिस्टेंट उत्तम कुमार, आशीष रंजन, एल ए डी सी के असिस्टेंट अमित विश्वकर्मा ,पीएलबी नीरज सिंह आलोक करकेंटा समेत सैकड़ो बंदी उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Upendra Kumar

    Location: Palamu Upendra Kumar is reporter at Aapki Khabar from Palamu

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    74वें सप्ताह भी जारी रहा अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खिचड़ी

    74वें सप्ताह भी जारी रहा अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खिचड़ी

    झामुमो नेता रामनाथ तुरी को अंतिम विदाई, शोक में डूबा संगठन और समर्थक   

    झामुमो नेता रामनाथ तुरी को अंतिम विदाई, शोक में डूबा संगठन और समर्थक   

    नामधारी कॉलेज के एनसीसी कैडेट देशसेवा के संकल्प के साथ प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना

    नामधारी कॉलेज के एनसीसी कैडेट देशसेवा के संकल्प के साथ प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना

    प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का निरीक्षण

    प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का निरीक्षण

    चैनपुर बाजार की जनता ने भाजपा नेत्री स्मिता के प्रती जताया आभार

    चैनपुर बाजार की जनता ने भाजपा नेत्री स्मिता के प्रती जताया आभार

    अपराधी तेजा उर्फ विशाल ने कोर्ट में किया सरेंडर

    अपराधी तेजा उर्फ विशाल ने कोर्ट में किया सरेंडर
    error: Content is protected !!