Location: Garhwa
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गढ़वा राजेश शरण सिंह ने न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला वन पदाधिकारी उत्तरी एवं दक्षिणी, जिला अधिवक्ता संघ, गढ़वा एवं न्यायालय कर्मी के साथ मिलकर सामूहिक रूप से पौधारोपण किया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आज के दिन की महत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि आज व्यवहार न्यायालय, गढ़वा, जज कालोनी एवं जज आवास सभी जगह वृक्षारोपण किया गया और समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि पर्यावरण ही जीवन है यदि हम पेड़ लगायेंगे और उसे संरक्षित करेंगे तो इससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रहेगा और हमारा मानव जीवन सुरक्षित रहेगा। श्रीमान ने यह भी कहा कि यहाँ के प्रत्येक व्यक्ति को पाँच पेड़ लगाना चाहिए और उसे संरक्षित रखना चाहिए। क्योंकि सभी लोगो की भागीदारी से ही पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जा सकता है।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, गढ़वा राम बच्चन सिंह, अपर जिला जज पंचम, दिनेश कुमार, अपर जिला जज प्रथम संतोष आनंद प्रसाद, अपर न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री संगीता, सिविल जज सीनियर डिविजन-चतुर्थ वीणा कुमारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गढ़वा रवि चौधरी, न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री अनुलिका कुमार, एसडीजेएम सुश्री मोनिका प्रसाद, न्यायिक दंडाधिकारी अभिनव कुमार, सुश्री शाकिया कौशर के साथ साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी दिलीप कुमार यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी शशि कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जीके सिन्हा व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित हुए और इन सभी के द्वारा भी पौधा रोपण किया गया।