
गढ़वा। आर.के. पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सह-पाठ्यक्रम गतिविधि (सीसीए) के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” पर आधारित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों और विचारों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पाण्डेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पृथ्वी के संरक्षण के लिए सजग और सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन पोस्टरों के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश बेहद प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया है।
प्राचार्य संतोष पाण्डेय ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का यह छोटा-सा प्रयास धरती माँ की रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे हर दिन को पृथ्वी दिवस की तरह मनाकर पर्यावरण की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
