Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर – पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचंद्र केशरी ने झारखंड के पूर्व व प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर बधाई दी है।
श्री केशरी ने कहा कि पार्टी ने एक योग्य और अनुभवी नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी है, जो झारखंड की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को भी इस फैसले के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक आदिवासी नेता को विधायक दल का नेता बनाकर न केवल सराहनीय कदम उठाया है, बल्कि उन्हें सम्मान भी दिया है।