
Location: पलामू
मेदिनीनगर।छतरपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर मंगलवार को उन्हे जेल भेज दिया है। इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक-24.03.2025 को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम केरकी खुर्द, चिरैयाटांड स्थित 1. लाल बिहारी पे-स्वः खेदु सिंह के घर पर छापामारी कि गई जिसमें उनके घर से विभिन्न कंपनियों का लेबल लगा हुआ छोटी बड़ी बोतलों में भारी मात्रा में अवैध देशी एवं विदेशी शराब भरा हुआ बोलत, खाली बोतल, लेबल स्टीकर एवं ढक्कन बरामद किया गया बरामद पश्चात इस व्यसाय में संलिप्त वहाँ उपस्थित 01. लाल बिहारी उम्र 58 वर्ष पे-स्वः खेदु सिंह सा०- केरकीखुर्द, 02. आन्नद प्रसाद, उम्र-22 वर्ष, 03. अजय प्रशद उम्र 19 वर्ष दोनो पिता- बिहारी प्रसाद सा०- कुटीया मोड चराई, तीनों थाना छतरपुर, जिला-पलामू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लालबिहारी से कडाई से पुछने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस व्यवसाय में मैं और बिहारी प्रसाद पिता स्व० भागिरथी साव सा0 कुटियामोड़ दोनों बराबर के पाटनर है तथा यहाँ तौयार किया गया शराब के बोतल कुटीया मोड़ चारई स्थित बिहारी प्रसाद के दुकान में ब्रिकी की जाती है। जहाँ पर छापामारी पश्चात भारी मात्रा मे अवैध देशी एवं विदेशी शराब भरा बोतल बरामद किया गया। तत्पश्चात वहाँ पर उपस्थित दुकान मालिक 04. बिहारी प्रसाद उम्र- 50 वर्ष, पिता- स्वः भागीरथी साव सा०- कुटीया मोड चराई, थाना-छतरपुर, जिला- पलामू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांक 25.03.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।पुलिस ने तस्करों के पास से इम्पीरियल ब्लु का स्टीकर लगा हुआ 180 एम०एल० की 50 बोतले जिसमे शराब भरा हुआ है, 2. रॉयल स्टैग का स्टीकर लगा हुआ 180 एम०एल० की 100 बोतले जिसमे शराब भरा हुआ, 3. टनाका का स्टीकर लगा हुआ 300 एम०एल० की 39 बोतले जिसमे शराब भरा हुआ, 4. रॉयल गोल्ड अप का स्टीकर लगा हुआ 750 एम०एल० की 65 बोतले जिसमे शराब भरा हुआ, 5. इम्पीरियल ब्लु का स्टीकर लगा हुआ 375 एम०एल० की 20 बोतले जिसमे शराब भरा हुआ, 6. रॉयल स्टैग का स्टीकर लगा हुआ 375 एम०एल० की 8 बोतले जिसमे शराब भरा हुआ, 7. 180 एम0एल0 की 30 खाली बोतले, 8. रॉयल गोल्ड अप का स्टीकर लगा हुआ 750 एम०एल० का 40 बोतल, 9. Excise Adhesive Label की लरी, 10. एम्पीरियल ब्लु का बोतल में लगने वाली स्टीकर की लरी, 11. रॉयल स्टैग की बोतल में लगने वाली स्टीकर की लरी, 12. एम्पीरियल ब्लु लिखा हुआ ढक्कन 40 पीस, 13. रॉयल स्टैग लिखा हुआ 21 पीस ढक्कन अवैध देशी एवं विदेशी शराब के बोतले, खाली बोतले, विभिन्न शराब कंपनियों का लेबल बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्त में-01. लाल बिहारी उम्र- 58 वर्ष पे-स्वः खेदु सिंह सा०- केरकीखुर्द, 02. आन्नद प्रसाद, उम्र 22 वर्ष, 03. अजय प्रशद उम्र-19 वर्ष दोनो पिता- बिहारी प्रसाद एवं 04. बिहारी प्रसाद उम्र 50 वर्ष, पिता- स्वः भागीरथी साव तीनो सा०- कुटीया मोड का नाम शामिल है।