
Location: Shree banshidhar nagar
गढ़वा। राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के जिला अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में बुधवार को संगठन के प्रतिनिधि नावा बाजार पहुंचे और मृतक महफूज अहमद के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को न्याय मिलने तक हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आफताब आलम ने आरोप लगाया कि नावा बाजार पुलिस ने चोरी की योजना बनाने के संदेह में महफूज अहमद को गिरफ्तार कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई और सरकार से मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा तथा एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष फिरोज अंसारी, शमशाद अंसारी, शोएब अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।