Location: पलामू
मेदिनीनगर।टीओपी 3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने अलग-अलग मामले में शहर थाना कांड संख्या 145/14 और एसटी 745/12 के अभियुक्त सुनील पासवान पिता बबन पासवान पता बैरिया चौक हाउसिंग कलोनी के घर ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तहार चिपकाने का काम किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए टीपीओ 3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर थाना कांड संख्या 145/14 और एसटी 745/12 के अभियुक्त सुनील पासवान पर शहर थाना और चैनपुर थाना में
मामला दर्ज था। इसके बाद से अभियुक्त करीब 12 वर्षों से फरार चल रहा हैं।उन्होंने बताया की न्यायालय के निर्देश पर सुनील पासवान के घर इस्तेहार चिपकाया गया है। इस्तेहार चिपकाने के समय अभियुक्त के अन्य सदस्य गवाह के रूप में मौजूद थे।इस्तेहार चिपकाये जाने के बाद भी अगर आरोपी पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण नहीं करता है तो उसके विरुद्ध एक माह बाद कुर्की जब्त करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मौके पर टाइगर मोबाइल के जवान पंचम तिवारी,सतेंद्र यादव,मनोज राम मुख्य रूप से मौजूद थे।
![]()











