
Location: पलामू
मेदिनीनगर।मेदिनीनाराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल चोरी हो गया। मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद भुक्तभोगी ने इसकी सूचना अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई नीरज कुमार, सुषमा टीयू और पुलिस जवान महेंद्र कुमार को दी।सूचना मिलते ही दोनों पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान मोटरसाइकिल की खोजबीन में जुट गए। पुलिस कर्मियों द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोर पुलिस की दविस को देख कर अस्पताल कैंपस में ही मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।वही मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना के बाद से पुलिस चोर की खोजबीन में जुट गई है।