भवनाथपुर भवनाथपुर छहमईलवा मुख्य पथ से लेकर बरवाबांध टोला होते हुए बगही मुख्य पथ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख से कालीकरण सड़क निर्माण कार्य में जगह जगह बन रही पुलिया निर्माण में संवेदक द्वारा सुरक्षित वन क्षेत्र के जंगलों से तोड़े गए दोयम दर्जे की पत्थर लगाया जा रहा है।
बताते चलें की विधायक भानु प्रताप शाही के अथक प्रयास से बीते 12 मार्च को उक्त सड़क का शिलान्यास किया गया है ।उक्त सड़क में मकरी के आस पास के जंगलों से अवैध तरीको से पत्थर माफियाओं द्वारा अंधाधुंध पत्थरों का उत्खनन जारी है। इन जंगलों से अवैध ढंग से उत्खनित पत्थरों का उपयोग निर्माणाधीन पुलिया में धड़ल्ले से किया जा रहा है। पत्थर माफिया शाम ढलते ही जंगलों में पत्थरों का तुड़ाई जारी कर देते है। पत्थर माफिया जंगलों से निकाले गए पत्थरों को ट्रैक्टरों पर लोड कर पुलिया निर्माण स्थल पर पहुँचकर डंप कर रहे है, साथ ही प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में बन रहे बिरसा कूप निर्माण के लाभुको के हाथो भी ऊंचे दामों पर बेच रहे है। पत्थर माफियाओं द्वारा जंगलों से लगातार अवैध तरीके से पत्थरों का उत्खनन कर ट्रैक्टर से ढुलाई किए जाने की जानकारी वन विभाग को होने के बावजूद विभाग ऐसे लोगो पर कार्रवाई करने की बजाये अपना हाथ खड़ा कर दिए है।