
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में बुधवार को स्वयंसेवी संस्था युवा सदन के द्वारा सांस्कृतिक समागम व ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
रांची से आई टीम ने ग्रीन स्कूल-क्लीन स्कूल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 21वीं सदी की शिक्षा, वृक्षारोपण में भागीदारी और स्वच्छता पखवाड़ा जैसे विषयों पर बच्चों से संवाद किया। इस अवसर पर नवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से करियर विकल्पों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। संस्था के अभिषेक कुमार व अभिमन्यु कुमार ने डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और सैन्य अधिकारी बनने की राह सरल शब्दों में समझाई। अभिषेक कुमार ने कहा कि 21वीं सदी का भारत अनोखा होगा और पीएम श्री स्कूलों को रोल मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नृपेंद्र कुमार सिंह ने पीएम श्री योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्रीन स्कूल विषय पर सुभाष यादव, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शिक्षक विजय कुमार मेहता, और कम्युनिकेशन स्किल पर कमलेश कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद किया।
इस अवसर पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, सामूहिक पौधारोपण और सफाई अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र यादव, सुदामा यादव, ललन राम, विनोद दुबे, नौशाद अहमद, ललित सिंह, रामनाथ पांडेय समेत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।