
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): कांडी प्रखंड अंतर्गत चटनिया पंचायत के पिपरडीह गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार को रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर चैता दुगोला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में बिहार और झारखंड के बीच सांस्कृतिक मुकाबला देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगायक शिव शंकर यादव और महावीर यादव अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में कांडी प्रखंड प्रमुख नारायण यादव शामिल होंगे, जो फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
इस संबंध में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सत्येंद्र रजवार ने जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है।
मौके पर समिति के अध्यक्ष रघुनाथ साह, सचिव सुखनंदन यादव, कोषाध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, उप सचिव सतीश कुमार पांडेय, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अवधेश रजवार, छठन रजवार, मोतीलाल यादव, चंद्रमा यादव, शिवनाथ यादव, संजय मेहता, संजय साह, गोरख शर्मा, सोनू कुमार, सुरेंद्र साह, मुंद्रिका रजवार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।