पारा शिक्षक की मौत से ओबरा गांव में शोक, परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग

Location: Manjhiaon

मझिआंव (बरडीहा) – उत्क्रमित हाई स्कूल ओबरा के पारा शिक्षक एवं ओबरा गांव निवासी दानींकरण मेहता (50) का निधन शुक्रवार रात करीब 2:00 बजे सदर अस्पताल गढ़वा में हो गया।

पारा शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि शुक्रवार रात 12:00 बजे अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने उन्हें रेफरल अस्पताल, मझिआंव ले जाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान रात करीब 2:00 बजे उनका निधन हो गया।

मृतक के शव को शनिवार सुबह उनके पैतृक गांव ओबरा लाया गया, जहां परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी पत्नी मुनी देवी एवं परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक के चार बेटियां और एक बेटा है, जिनमें से एक बेटी और बेटे की शादी अभी शेष है। अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार पाल ने शिक्षा विभाग और झारखंड सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

विद्यालय परिवार ने दी श्रद्धांजलि
मृतक शिक्षक को श्रद्धांजलि देने उनके घर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, संयोजिका और रसोईया पहुंचे। इनमें स्कूल के हेडमास्टर कुलदीप राम, शिक्षक राम प्रकाश राम, दिलीप कुमार पांडेय, विनोद कुमार मेहता, ओंकार नाथ दुबे, रवि रंजन मेहता, उदय कुमार निराला, सत्येंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार पाल, पंकज कुमार पांडेय, रविंद्र नाथ पाल, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीनाथ मेहता, संयोजिका गीता देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

इसके अलावा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पुष्प रंजन मेहता समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी शोक व्यक्त किया। विद्यालय में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    सतबरवा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी –रूचिर तिवारी

    सतबरवा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी –रूचिर तिवारी

    झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम तरहसी का निरीक्षण

    झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम तरहसी का निरीक्षण

    बरवाहा गांव में सांप काटने से युवक की मौत, जमीन पर सोते वक्त हुआ हादसा

    हुसैनाबाद में रास्ता विवाद को लेकर हुए मारपीट में महिला सहित चार घायल

    हुसैनाबाद में रास्ता विवाद को लेकर हुए मारपीट में महिला सहित चार घायल

    खपड़ा से कटा गर्दन युवक गंभीर रूप से घायल।

    खपड़ा से कटा गर्दन युवक गंभीर रूप से घायल।

    आपसी रंजिश में महिला ने की आत्महत्या, तीन मासूमों के सामने फंदे से झूल गई मां

    error: Content is protected !!