
Location: सगमा
सगमा:प्रखंड अंतर्गत सगमा व शारदा सिवान पर तेजवा पहाड़ स्थित है जहां आयोजित पांच कुंडलीय श्री विष्णु रूद्र महायज्ञ हो रहा हैं महायज्ञ
के पांचवें दिन संतों के प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मालूम हो कि बुधवार को यज्ञाचार्य प्रयागराज के संगम तट से पधारे श्री चक्र गदा माधव मंदिर के महंत श्री अवधेश दास जी महाराज ने विभिन्न धार्मिक प्रसंगों की विशद् व्याख्या कर श्रद्धालुओं को अच्छे व भल्ले काम के परिणाम से अवगत कराया।
वहीं सुबह से रात तक यज्ञशाला में परिक्रमा के लिए पुरुष महिला श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ देखने के लिए मिल रही हैं। संत का प्रवचन सुनने के लिए दूर दूर से लोग प्रतिदिन यज्ञ परिसर में पहुंच रहे हैं। दिन में भी रामलीला देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु शांति का परिचय दे रहे हैं।वही दिन में तरह तरह के झूले का आनंद ले रहे हैं
रात में राशलीला देखने अधिकतर महिलाओं की जनसैलाब आ रही है। यज्ञ में गांव के ही लगभग पचास पुरुष वॉलेंटियर को तैनात किया गया है, जो यज्ञ परिसर में व्यवस्था को सुचारू रखने में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं।
बतलाते चले कि पांच कुंडलीय श्री विष्णु रूद्र महायज्ञ 19 मार्च को कलश शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुआ है जो 27 मार्च को पूर्णाहुति हवन के बाद महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। ऐ भी
मालूम हो कि 19 मार्च के कलश शोभा यात्रा के पश्चात वाराणसी से नवनिर्मित कर श्री बजरंग बली, शिवलिंग तथा नन्दी जी की मूर्ति को तेजवा पहाड़ी के ऊपर यजमान नन्द कुमार मेहता पत्नी रीता देवी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा किया गया जोआचार्य सुधांशु मिश्रा के द्वारा कराया गया।
मौके पर यजमान व गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रामराज मेहता पत्नी पूनम देवी संजय शाह पत्नी शोशीला देवी लालन उरांव पत्नी नागवंती देवी श्रीगोविन्द यादव सुशीला देवी,पिंटू यादव मंजू देवी, लालमुनि यादव पत्नी रुक्मणि देवी
राजू रंजन रजक आलोक यादव समेत कई लोग आयोजन को बेहतर ढंग से संचालित करने में अपना योगदान दे रहे हैं।