Location: Bhavnathpur
विसुनपुरा
प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे मुहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे से मनाया गया.
प्रखंड के अमहर खास क़र्बला तथा पतिहारी कर्बला पर निर्धारित समय पर पहलाम संपन्न हुआ.
प्रखंड क्षेत्र के पतिहारी, पिपरीकला, मधुरी, पतागड़ा, अमहर, नवाडीह शहीत सभी गांव मे ताजिया, शिफड़, अखाड़ा के साथ लोग हज़रत इमाम – हुसैन की सहादत को याद किया.
जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लोगो ने या अल्ली या हुसैन, कर्बला दुर्गा है जाना जरुर है.
वही मुहर्रम को लेकर सुबह दस वजे से ही विसुनपुरा पुलिस ने पुरे दिन मुस्ततैद नजर आई.