
Location: पलामू
मेदिनीनगर
कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को महाराजगंज स्थित ल्यूमिनस मेंटर्स एकाडमी के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च विद्यार्थियों और शिक्षकों के नेतृत्व में आयोजित की गयी. कैंडल मार्च विद्यालय परिसर से शुरू होकर हरिहरगंज-महाराजगंज शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ. विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने पहलगाव हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इसके साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया, ताकि यह समाज में अपने घृणित प्रभाव को समाप्त कर सके. सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. कैंडल मार्च में विद्यालय के संचालक जितेन्द्र पांडेय, प्रधानाध्यापक इंद्रजीत उपाध्याय, शिक्षिका सुमन परमार, राखी दुबे, प्रीति जायसवाल, आराध्या पांडेय, शिक्षक चंद्रमणि मिश्रा, सुमन कुमार, दिलीप पांडेय, शंभू कुमार, शंकर शर्मा, दुर्गेश महतो सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।