
Location: पलामू
भाकपा पलामू टीम ने किया एमएम सीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण
लचर स्वास्थ्य व्यवस्था देख किया चिंता व्यक्त
मेदिनीनगर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव स डाल्टनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने अन्य साथियों के एम एम सीएचसी सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में मिल दवा का जानकारी प्राप्त किया वही देखा कि इमरजेंसी विभाग में सिर्फ मेडिकल के पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट ही मरीजों को देख रहे हैं एक भी सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थे वहीं अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ दूसरी ओर एक्स-रे विभाग में जब गया तो मैनेजर का कोई आता पता नहीं था आम लोगों के द्वारा यह भी शिकायत मिलता है कि उन्हें मरीजों को बाहर से एक्स करने के लिए कहा जाता है जो घटना एक मरीज के साथ हुआ सीटी स्कैन मशीन आज एक सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है लेकिन इस पर अस्पताल अधीक्षक एवं सीएस का कोई ध्यान नहीं है। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ही मालूम चला कि 2.16 करोड़ के विटामिन डी का इंजेक्शन पलामू सिविल सर्जन अनिल कुमार ने मंगा कर रखा है जो जांच का विषय है यह सीधा रूप से कमीशन खोरी का मामला है पलामू के सिविल सर्जन बनने के बाद डॉ अनिल सिंह की संपत्ति दिन दुगना रात चौगुन बढ़ गई है उन्होंने अपनी संपत्ति दिल्ली, पटना ,औरंगाबाद रांची, पलामू, गढ़वा में अकूत संपत्ति अर्जित किया है जो जांच का विषय है उन्हीं के देखा देखी अस्पताल अधीक्षक भी अपना संपत्ति बढ़ाने में लगे हुए हैं और पलामू के एकमात्र प्रमंडलीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की व्यवस्था को चौपट करके रख दिया है सरकारी नियम के अनुसार जब तक ओपीडी चल रहा हो तब तक काम करने वाले डॉक्टर निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं वही एक डॉक्टर निजी अस्पतालों में भी दो जगह से ज्यादा जगह पर अपने नाम का साइन बोर्ड नहीं लगा सकते लेकिन यहां पर यह सब कानून धता- बता है जिसका उदाहरण स्वरूप कई डॉक्टर है जिसमें डॉक्टर कादीर परवेज भी है इससे यह मालूम चलता है कि जिले का इतना बड़ा अस्पताल बदहाली के हाल में है अस्पताल में काम करने वाले जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंसी प्राइवेट मरीज को नहीं देख सकते हैं इसके बावजूद भी उनके द्वारा प्राइवेट मरीजों को देखा जा रहा है औचक निरीक्षण में , धनंजय शुक्ला ,अधिवक्ता अश्वनी त्रिपाठी, सुधांशु शेखर शुक्ला, अभय कुमार भूइंया, रामजीत राम, संतोष कुमार, सोहेल अख्तर, आदि थे।