Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोरकट में बाइक सवार अपराधियों ने एक मजदूर को गोली मार दी है. गोली मजदूर के पैर में लगी है. जख्मी मजदूर को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।जख्मी मजदूर मनीष कुमार पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल का रहने वाला है. मनीष कुमार नेशनल हाइवे फोरलेन के टोल निर्माण में मजदूरी का कार्य करता है. मनीष मंगलवार को टोल निर्माण स्थल पर था इसी क्रम में बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे थे और फायरिंग की. इसी फायरिंग में मनीष के पैर में गोली लगी है. जख्मी मनीष ने बताया है कि अपराधी पहुंचे थे और पूछ रहे थे कि कौन निर्माण कार्य कर रहा है. मौके पर मजदूरों पर हथियार को अपराधियों ने ताना था इसी क्रम में गोली चली है।घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन शुरू की है. एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. मनीष मजदूरी कर रहे थे इसी क्रम में उसे गोली मारी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को छानबीन के दौरान कई जानकारियां मिली हैं, जिसके बाद छापेमारी की जा रही है. दरअसल नेशनल हाइवे 75 फोरलेन का कार्य चल रहा है. सदर थाना क्षेत्र के जोरकट में फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कार्य स्थल पर अपराधियों ने मनीष को गोली मारी है।