
Location: पलामू
मेदिनीनगर।चैनपुर थाना की पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में चैनपुर इंस्पेक्टर जीतराम महली ने बताया की दिनांक- 10.04.2025 को समय 19:00 पुलिस अधीक्षक महोदय, पलामू के द्वारा गढ़वा से होकर डाल्टनगंज की तरफ आ रही एक सफेद रंग के ट्रक रजिस्ट्रेशन न० UP50DT 8407 से नकली शराब की एक बड़ी खेप के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई तथा वाहन चेकिंग का निर्देश प्राप्त हुआ | इस संबंध में सन्हा दर्ज कराते हुए प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया एवं निर्देशानुसार थाना पर उपस्थित पदाधिकारी एवं बल को सूचना से अवगत कराते हुए आवश्यक कारवाई हेतु पु०नि० सदर अंचल, चैनपुर थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किये। थाना से प्रस्थान के उपरान्त पुनः सूचना प्राप्त हुआ कि नकली शराब लदा उक्त वाहन रजि० न० UP50DT 8407 मंगरदाहा के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़ी है। समय करीब 19:35 बजे मंगरदाहा के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पहुंचकर उक्त सफेद रंग की UP50DT 8407 को अपने कब्जे में ले लिया गया। गाड़ी के ड्राईवर से गाड़ी में लोड सामान के बारे में पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि इसमें शराब है जिसे मैं गोवा से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड बॉर्डर चेकपोस्ट पारकर गढ़वा से पलामू पहुंचा हूँ। इसे भूटान ले जा रहा हूँ। इसके बाद उत्पाद विभाग, पलामू को दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया और घटना की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर पहुँचने का अनुरोध किया। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत कागजातों एवं गाडी में लोड शराब को प्रथम दृष्टया में नकली बताया गया । गाड़ी पर लोड शराब के बोतल के रैपर एवं प्रस्तुत कागजातों की विश्वसनीयता संदिग्ध लगी । ट्रक रजि० न० UP50DT 8407 की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में प्लास्टिक के बोतल में नकली अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुआ | जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया और ड्राईवर-अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । शराब संबंधित प्रस्तुत किये गए जाली दस्तावेज को भी जप्त कर लिया गया है। पूछ-ताछ करने पर उसने बताये कि झारखण्ड में 1. नीरज गुप्ता पिता- स्व० जगदीशचन्द्र गुप्ता पता- न्यू सीतारामडेरा थाना- सीतारामडेरा, जमशेदपुर 2. प्रकाश राम पिता-बंशीराम उर्फ़ जिउत राम पता- सीतारामडेरा थाना के सामने, जमशेदपुर, एवं इसके अलावे बिहार का एक व्यक्ति जिसका नाम 3. बसंत गुप्ता उर्फ़ भंडारी पिता- जगदीश साव पता- कबिसा थाना- डुमरिया जिला- गया (बिहार) शामिल हैं, जो अवैध शराब के खरीद-बिक्री एवं वितरण का देख-रेख करते हैं।