
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पाक रमजानुल मुबारक के उपलक्ष्य मे पलामू पुलिस परिवार की ओर से मेदिनीनगर पुलिस लाइन में बुधवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।मालूम हो की रमज़ान के इस पवित्र महीने में रोज़ेदारों के लिए इफ्तार का अवसर विशेष महत्व रखता है।इस मौके पर राज्य में खुशहाली और भाईचारे की सामूहिक दुआ भी की गई।मौके पर पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर, एसपी रिष्मा रमेशन, एसीबी एसपी अंजनी अंजन, डीडीसी शब्बीर अहमद, डीएसपी मणि भूषण प्रसाद पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी,झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा,शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।वही मौके पर उपस्थित आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि रमजान नेकी और रहमतों का महीना है. इस महीने में अल्लाह की बंदगी करने वाले कभी दुखी नहीं रहते।वही मौके पर उपस्थित एसपी रिष्मा रमेशन
ने कहा कि रमजान पाक महिना माना गया है।रमजान के इफ्तार के माध्यम से हर वर्ग को एक साथ मिला कर प्यार भाईचारगी सिखाती है।उन्होंने कहा कि समाज की एकता और सामाजिक सौहाद’ के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है।पलामू झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा कि हर समुदाय के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर आपसी एकता मजबूत करते हैं।उन्होंने देश दुनिया और झारखंड में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी।उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में यहां के लोग एक दूसरे को सम्मान करते हैं. सभी लोग एक साथ हर त्यौहार को मिलकर मानते हैं।इफ्तार पार्टी के द्वारा समाज को जोड़ना होता है तथा भेदभाव मिटाना होता है. इससे हर वर्ष एक नया साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश जाता है. इस पवित्र रमजान के माह में सभी भाईचारा एवं एकता का संदेश देते हैं।उन्होंने कहा कि इस तरह के इफ्तार आयोजन से समाज के बंधन को मजबूत और सौहार्द को और मजबूत बनाना है। मौके पर टिओपी वन प्रभारी रुद्रानंद सरस, टिओपी 2 प्रभारी अनिल कुमार सिंह, टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र सिंह,टाइगर मोबाइल के जवान रोहित कुमार,राकेश सिंह,मधु कुमार,संतन कुमार शारिक इरशाद उर्फ गुड्डू,अमित कुमार,मुकेश सिंह,राजेश कुमार चंद्रवंशी,मिथलेश कुमार,प्रमोद कुमार, शहायक पुलिस के जवान प्रफुल कुमार,जयंत कुमार,पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील सिन्हा,उपाध्यक्ष जय प्रकाश पूरी, कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे, इसराइल अहमद,लालू उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे।