
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर के हमीदगंज मोहल्ला से रामनवमी त्योहार को लेकर न्यू सुरभि क्लब के द्वारा भव्य झांकी और सुंदर रथ निकाला गया जोकि पलामू वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।बताते चले की लाख की लागत से सुरभि क्लब के द्वारा रामनवमी त्योहार पर सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। झांकी में मां काली,भगवान शिव और भूत प्रेत के भेष में कलाकार अपने कला प्रस्तुत कर रहे थे।सुरभि क्लब के अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद प्रत्याशी शह न्यू सुरभि क्लब के संस्थापक मुकेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में यह झांकी लोगो के समक्ष प्रस्तुत की गई।वही रामनवमी को लेकर शहर में एक से बढ़कर एक आकर्षक रथ और झांकी निकाले गए थे। जिसे देखने के लिए भीषण गर्मी में भी भक्तों का हुजूम सड़क पर निकल पड़ा। शहर के अलावे ग्रामीण इलाके से भी महिला-पुरुष बच्चों के साथ रामनवमी का उत्सव देखने मेदिनीनगर पहुंचे थे।श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में विश्व संघ,यंग क्लब, हॉकर संघ, महावीर युवा मंडल, वीर भगत संघ, शांति विकास संघ,बजरंग बली सेवा समिति, न्यू यंग क्लब,सुमंगल क्लब, सांस्कृतिक क्लब,जीनियस क्लब, हिंदू सेना संघ सहित करीब तीन दर्जन पूजा संघ महावीरी झंडा और झांकी के साथ शामिल हुए। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस रही।प्रत्येक रथ और झांकी के साथ पुलिस बल चल रहे थे। लोगों की सेवा में विश्व शांति क्लब,हिन्दू युवा नवजागृत मंच,बजरंग दल, जेपीएस,माता हीरामणि सेवा शिविर अग्रवाल क्लब,बजरंग दल, मदेशिया वैश्य युवा समाज सक्रिय रहे।
शाहपुर में रामभक्तों का हुआ मिलान
चैनपुर इस रामनवमी पूजा में राम भक्तों का उत्साह बड़ा ही जबरदस्त है और बहुत ही उल्लास के साथ पर्व को मना रहे हैं। उक्त बातें स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने शाहपुर में महावीर नवयुवक दल जेनरल के तत्वावधान में सम्मान समारोह के दौरान कही।इस अवसर पर महावीरी झंडों के साथ ही कई गांव के अखाड़ा जुलूस का मिलान हुआ। शाहपुर में निकला अखाड़ा जुलूस विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर विवेकानंद चौक पहुंचा। वहां पर सेमरटांड़ कल्याणपुर काराकाट, बंदुआ, झरीवा, धावाटांड़,खोहरी, पनेरीबांध आदि गांवों के अखाड़ा जुलूस का मिलान हुआ।विवेकानंद चौक पर आयोजित सम्मान समारोह में महावीर नवयुवक दल जेनरल की ओर से स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया समेत उत्कृष्ट कला प्रदर्शन करने वाले राम भक्तों को सम्मानित किया गया। जेनरल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने पगड़ी बांधकर व तलवार देकर उन्हें सम्मानित किया।इसी प्रकार चैनपुर जेनरल की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के चोटहांसा, रबदा, बूढ़ीवीर,सलतुआ, कुमनी आदि गांवों में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी जुलूस निकाला गया।