
Location: Meral
मेराल: प्रखंड क्षेत्र के चचेरिया गांव निवासी प्रभात कुमार तिवारी लगभग दो महीने से न्याय की आस में दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने अपनी रैयती जमीन पर अबुआ आवास के अवैध निर्माण को रोकने के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रभात कुमार तिवारी ने बताया कि दो महीने पहले सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अवैध निर्माण रोकने और भूमि सीमांकन कराने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि लल्लू नट, सकुमारी देवी और कामेश्वर नट जबरन उनकी रैयती भूमि पर कब्जा कर अबुआ आवास का निर्माण कर रहे हैं।
तिवारी का कहना है कि दूसरा पक्ष उन्हें जान से मारने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दे रहा है। इसके बावजूद प्रशासन की निष्क्रियता से वे निराश हैं। उन्होंने एक बार फिर प्रशासन से अवैध निर्माण रोकने और भूमि सीमांकन कराने की मांग की है।