
Location: Garhwa
गढ़वा शहर के सहिजना निवासी अखिलेश तिवारी का 30 बर्षीय पुत्र राहुल तिवारी उर्फ मिठु ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आज सुबह आत्महत्या कर लिया है राहुल निवर्तमान वार्ड संख्या 11के वार्ड पार्षद सत्यवती तिवारी का पुत्र है आत्महत्या का कारण का पता नही चल सका है।