Location: Manjhiaon
नगर पंचायत नि- वर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी के द्वारा सभी टेंपो चालकों से बुधवार को मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं,जिसमें सभी टेंपू चालकों के द्वारा नगर पंचायत के कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा मनमानी रेवैया से संबंधित सारी बातें बताया गया एवं बेवजह गरीब टेंपू चालकों से मनमानी चालान काटने की शिकायत किया गया।
जिसे अध्यक्ष के द्वारा सभी टेंपू चालकों को आश्वासन दिया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा जो अलग-अलग चालान काटा जा रहा था अब ऐसा नहीं होगा ,तथा सभी टेंपो चालकों को भी नियम कानून से टेंपो चलाने, रोड को अतिक्रमण नहीं करने सहित अन्य बातें कहीं।इसके बाद अध्यक्ष के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार से मिलकर टेंपो चालकों पर ऐसा जुल्म नहीं करने की बात कही , साथ ही उन्होंने यह भी बताई कि जब नगर पंचायत के द्वारा टेंपो एवं बस स्टैंड है ही नहीं तो उन्हें चालान /फाईन क्यों काटा जाता है।अब चालान नहीं काटने की बात कार्य पालक पदाधिकारी से कहीं।साथ हीं अध्यक्ष ने बताई की टेंपू चालक अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं, जिसे उनके बाल -बच्चों का भरण पोषण टेंपो की कमाई से ही होती हैउनपर रहम करे अत्याचार नहीं ।
इधर इस मामले को खबर को प्राथमिकता के साथ छापने पर नूतन टीवी एवं अध्यक्ष के प्रति टेंपो चालकों ने अभार व्यक्त करते हुए काफी उत्साह देखा गया,तथा सभी टेंपो चला को यंग व्यवसायों ने बताया कि कार्यपालक के मनमानी रोवैया पर नूतन टीवी पर खबर छपने के बाद अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है
बताते चलें कि पूर्वत: की भांति मंगलवार को भी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा टेंपू चालकों को एवं व्यवसाईयों के साथ बर्बरता पूर्ण चालान काटने की सिलसिला जारी थी, जिसे विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग उपायुक्त से की गई थी,तथा समु गोलबंद हो गये थें । जिसे समाचार पढ़ने के बाद अध्यक्ष के द्वारा यह कदम उठाया गया।जो काफी सराहनिय एवं चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस मौके पर पिंकू तिवारी, बुधन शाह, उमा कमलापुरी ,उपेंद्र मेहता ,आलोक राम ,प्रमोद प्रसाद, अरविंद मेहता, मुन्ना तिवारी ,योगेंद्र राम, पवन कुमार सहित काफी संख्या में टेंपू चालक उपस्थित थे।