Location: Garhwa
पलामू जिला के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के बघमनवा गांव में घरेलू विवाद को लेकर ननद व भाभी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दोनों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया ।
इसमें गुलाब सिंह की पुत्री रीमा कुमारी एवं उसके भाई उपेंद्र बिंद की पत्नी निर्मला देवीका नाम शामिल है ।दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया गया कि रीमा कुमारी की मां घर में नहीं थी इसी क्रम में किसी बात को लेकर उनकी और भाभी निर्मला देवी के साथ झगड़ा हो गई इसके बाद ही दोनों ही ने ही घर में रखा जहर खा लिया ।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उन्हें 108 एम्बुलेंसकी मदद से गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने दोनों स्थिति की हालत चिंताजनक बताई है।