
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): नगर पंचायत क्षेत्र के मेन बाजार स्थित पीपल पेड़ के पास सामुदायिक शौचालय की टंकी का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था, जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई थी, और बुधवार को साप्ताहिक बुध बाजार के दौरान दुकानदारों व ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मामले को प्राथमिकता से समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आया। गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर शौचालय की टंकी की सफाई कराई गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय नागरिकों ने त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन का आभार जताया।