
Location: पलामू
मेदिनीनगर।मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजूद नगरनिगम द्वारा संचालित निः शुल्क सामुदायिक शौचालय कई महीनो से बंद पड़ा हुआ है।जिसके वजह से अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मालूम हो कि अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं।इस दौरान यदि किसी को एक नंबर या दो नंबर लग जाता है तो वह इधर उधर भटकते रहते है।लोगो से पूछते चलते है की यहां अस्पताल में सौचालय कहा है।लोगों द्वारा मरीजों को शौचालय का पता तो बता दिया जाता है।परंतु जब मरीज वहां पहुंचते हैं तो शौचालय में बंद पड़े ताला को देखकर वह निराश हो जाते हैं।नगर निगम की लापरवाही के कारण यह शौचालय कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है।अब सवाल यह उठता है कि यह शौचालय किस वजह से बंद है।वहीं कुछ दिन पहले एक व्यक्ति शौचालय का ताला खोल कर उसमे मर्रमती का काम कर रहा था। उससे पूछा गया तो उसने बताया कि शौचालय में अभी मेंटेनेंस का काम चल रहा है।अब मेंटेनेंस का काम भी पूरा हो चुका है।इसके बाद भी न जाने क्यों शौचालय का ताला नहीं खुल रहा है।