
Location: पलामू
ड्रग इंस्पेक्टर से हुई टेलिफोनिक बात प्राथमिक की दर्ज करने को लेकर दिया आश्वासन– भाकपा
मेदिनीनगर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने शहर थाना में जिला के अस्पतालों में चल रहे नकली दावों का खेल नकली दवा सप्लायर फार्मासिस्ट कंपनी सिविल सर्जन सहित दोषी अन्य पदाधिकारी पर प्राथमिक दर्ज करवाने हेतु आवेदन दिया परंतु शहर थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार किया। और उन्होंने इसमें अपनी असमर्थता बताइए। इसके बाद जिला सचिव श्री तिवारी ने ड्रग्स इंस्पेक्टर के कार्यालय में गए जहां पर ड्रग्स इंस्पेक्टर कैलाश मंडा उपस्थित नहीं थे उनसे उन्होंने टेलिफोनिक बात किया और यह मांग किया कि पलामू जिला में नकली दवा का खेल चल रहा है और इस पर पर्दा डालने का काम कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें सिविल सर्जन की भी संलिप्त है इन पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज कब होगा जिस पर उन्होंने कहा कि सोमवार को मैं डाल्टनगंज आ रहा हूं दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का उन्होंने आश्वासन दिया। जिला सचिव श्री तिवारी के साथ हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुधांशु शेखर शुक्ला, अधिवक्ता अश्वनी त्रिपाठी, अजेश चौहान, रामजीत राम, संतोष तिवारी, रणजीत सिंह, योगेंद्र सिंह, सोहेल अख्तर, सहित कई युवा अधिवक्ता थे और सभी ने कहा कि जीवन रक्षक दवा के हेर फेर के घोटाले में हम लोग तब तक लड़ेंगे जब तक दोषी पदाधिकारी जेल न जाए।