
Location: Manjhiaon
सगमा: धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने जनहितकारी कार्यों के लिए चर्चा में हैं। उनके योगदान के बाद से थाना क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगी है, अवैध कारोबार पर कार्रवाई हुई है, और घरेलू विवादों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है। उनके मानवीय दृष्टिकोण और संवेदनशील कार्यशैली ने लोगों का दिल जीत लिया है।
इसी कड़ी में सोमवार को घघरी गांव निवासी पूनम कुंवर (पति स्वर्गीय महेश यादव) ने अपने भसूर रामकिशोर यादव पर जमीन बंटवारे में प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने मामले की जांच कर दोनों पक्षों को थाना कार्यालय बुलाया और आपसी समझौते से विवाद का समाधान कराया। इस दौरान रामकिशोर यादव ने पूनम कुंवर को बराबर का हिस्सा देने का निर्णय लिया और भविष्य में किसी प्रकार का विवाद न करने की सहमति जताई।
इसके अलावा, पूनम कुंवर की सास, वृद्ध महिला सरस्वती कुंवर को थाना प्रभारी ने सम्मान स्वरूप मिठाई खिलाकर अंगवस्त्र भेंट किया। उनकी इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य सिर्फ अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि समाज में शांति और समन्वय स्थापित करना भी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि अपनी समस्याओं को सीधे थाना में रखें और किसी दलाल के चंगुल में न फंसे। जरूरत पड़ने पर 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता प्राप्त करें।
इस मौके पर पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, इंद्रमणि जायसवाल, शैलेश यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।