Location: Garhwa

गढ़वा — झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, रांची द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए तैयार किए गए धान अधिप्राप्ति योजना के प्रशिक्षण मॉड्यूल पर आधारित मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को स्थानीय नगर भवन, गढ़वा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त दिनेश यादव ने की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।
प्रशिक्षण मॉड्यूल में धान अधिप्राप्ति से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं—जैसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण, खरीद एवं भुगतान प्रणाली, भंडारण प्रबंधन तथा वितरण व्यवस्था—पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य मास्टर ट्रेनरों को सभी प्रक्रियाओं में दक्ष बनाना है, ताकि वे किसानों को जमीनी स्तर पर सही मार्गदर्शन दे सकें।
उपायुक्त दिनेश यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति का समय निकट है, ऐसे में सभी से अपेक्षा है कि वे प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेते हुए कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संपादित करें। उन्होंने धान बुवाई से लेकर भंडारण और वितरण तक की लंबी प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा कि इस श्रृंखला में किसी भी स्तर पर लापरवाही पूरे सिस्टम को प्रभावित कर सकती है, जिससे किसान और सभी संबंधित स्टेकहोल्डर प्रभावित होंगे।
उन्होंने किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने की विशेष हिदायत दी। उपायुक्त ने सहायक गोदाम प्रबंधक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लैम्पस/पैक्स कर्मी, अध्यक्ष/सचिव तथा राइस मिल प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण मॉड्यूल के अनुसार दायित्वों का पालन करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम देवानंद राम ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति कार्य 15 दिसंबर 2025 से शुरू होने की संभावना है। किसानों की सुविधा हेतु इस वर्ष एक नई मोबाइल ऐप लॉन्च की गई है, जिसके माध्यम से किसान अपने धान विक्रय के लिए नजदीकी पैक्स/लैम्पस/व्यापार मंडल/FPO में अपनी तिथि व समय स्वयं बुक कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष किसानों को धान विक्रय की राशि एक ही किस्त में दी जाएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, दंडाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लैम्पस/पैक्स प्रतिनिधि, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा राइस मिल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
![]()










