
Location: सगमा
बालू माफिया की मस्ती और पुलिस की मूक सहमति!
शाम ढ़लते ही कनहर नदी के कई बालू घाटों से प्रतिदिन ट्रैक्टर व टिपर से अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है.
गढ़वा ज़िला के धुरकी प्रखंड अंतर्गत धुरकी प्रखंड से करीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कनहर नदी से
बालु माफियाओं के द्वारा अवैध बालू का खेल खुलेआम चल रहा है। ऐसा स्थित बन गया है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा दिन में पुलिस की चौकसी जरूर किया जाता है लेकिन रात में बालू माफियाओं की मौज रहती है, एक कहावत तो देहाती में सुने ही होंगे देहाती कहावत है तू डाल – डाल , मैं पात- पात , कुछ ऐसी ही स्थिति पुलिस प्रशासन और बालू माफियाओं के बीच श्री बंशीधरनगर अनुमंडल क्षेत्र में बना हुआ है, ऐसा प्रतीत होती है कि पुलिस प्रशासन और बालू माफियाओं के मिली भगत से ही धुरकी के कनहर नदी से बालु माफियाओं के द्वारा अवैध रुप से रात की समय में बालू की उठाव कर भारी ऊंचे रकम में बेचा जा रहा है।
एक ही रात में कई ट्रिप करने की कला में बालू माफियाओं काफी माहिर ये कारोबारी अब इतनी बारीकी से काम कर रहे हैं पुलिस प्रशासन भी
नजर नहीं आ रही है। आखिर बालू माफियाओं की आगे कानूनी हथकड़ियां भी बेबस होने पर मजबूर हो जा रही है,
बालूमाफियों की चतुराई!
बालू माफियाओं खुद को पाक-साफ साबित कर लेते हैं। नतीजा? पुलिस की छवि साफ और माफिया का खेल जारी रहता है,
रात के अंधेरे में अवैध कारोबार की रौशनी!
रात होते ही धुरकी के कनहर नदी से धुरकी, सगमा , बंशीधर नगर सहित कई इलाकों में बालू माफियाओं की सक्रियता बढ़ जाती है। गाड़ियों की लंबी कतारें, एक के बाद एक बालू से लदी गाड़ियां, और उनके आगे-आगे चलते कारोबारी, ताकि रास्ते में कोई बाधा आए तो ‘मैनेजमेंट’ तुरंत हो जाए। बालू की कालाबाजारी और सफेदपोशों की साजिश!
बालू की कालाबाजारी में कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं, जो पर्दे के पीछे से इस अवैध धंधे काफी फल फूल रहा है। प्रशान मौन
सरकार और प्रशासन अवैध बालू खनन रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन करती है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पांच! आखिर बालू माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि वे हर बार प्रशासन से एक कदम आगे ही रहते हैं।
“कानून के आगे बालू की दीवार!”
बालू माफियाओं का यह खेल कब खत्म होगा, यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन जब तक पुलिस की ‘मिलीभगत’ और सफेदपोशों का ‘आशीर्वाद’ बना रहेगा, तब तक बालू माफियाओं की गाड़ियां यूं ही धड़ल्ले से दौड़ती रहेंगी, और कानून बस धूल चाटता रहेगा!
इस संबंध में धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अबैध बालू कारोबार को लेकर छापामारी अभियान चालू है इस तरह की बात अभी सामने नहीं आया हैं हाल फिलहाल में ही दो ट्रैक्टर को जप्त कर करवाई किया गाया था हम लोग नजर बनाये हुये हैं किसी तरह का अबैध बालू कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।
इस मामले में मोबाइल के माध्यम से एसडीओ एवं सीईओ को संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।