
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिला बल के दो हवलदार जसमुद्दीन खान और हवलदार महेंद्र दास को सेवानिवृत्त होने के उपरांत पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय पुलिस लाइन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं रिटायर हुए दोनों हवलदार को विदाई देते हुए उनके किए गए कार्य पर चर्चा किया गया एवं उन्हें लंबे समय तक पुलिस में रहकर कठोर परिश्रम एवं सफलतापूर्वक सफल नौकरी का अंत करते हुए रिटायर होने पर सभी मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी के द्वारा शुभकामनाएं दी गई।साथ ही साथ पुलिस मेंस एसोसिएशन के तरफ से उनके सम्मान में उपहार भेंट करते हुए अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सार्जेंट मेजर सुरेश कुमार ओझा,पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा,सचिव लालु उरांव ,कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे ,उपाध्यक्ष जयप्रकाश पुरी संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार ,विशिष्ट अतिथि लाइन बाबू 1 मंटू कुमार,लाइन बाबू टु अरविंद कुमार तिवारी,ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, सदर थाना के एएसआई नबी अंसारी ,इरफान अंसारी,राकेश चौबे,विवेक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे।