
Location: पलामू
मेदिनीनगर। छतरपुर थाना क्षेत्र के जपला रोड में स्थित अरुण आवासीय विद्यालय के पास शनिवार की रात करीब 9 बजे दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक की पहचान खेंदरा गांव निवासी भोला साव के पुत्र डब्लू साव के रूप में किया गया है। और दूसरे घायल युवक की पहचान शनि कुमार भंडार निवासी के रूप में हुई है। वही मृत युवक की पहचान नहीं किया जा सका हैं।वही घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनो घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।वही मौके पर पहुंची छतरपुर थाना की पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।