
Location: पलामू
मेदिनीनगर।चैनपुर थाना क्षेत्र के महुगावा गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में महुगावा गांव निवासी संतोष भुइयां,पिता बुधराम भुइयां उम्र 21 वर्ष,छोटू भुइयां पिता सुखलाल भुइया उम्र 18 वर्ष और सकेंद्र भुइयां पिता मुखलाल भुइयां उम्र 22 वर्ष का नाम शामिल है। इस घटना के बारे में घायल संतोष भुइयां ने बताया कि बीती रात गांव के अनिल चौरसिया के पुत्र शिवम कुमार, गांव के ही विशाल चौरसिया,छोटू चौरसिया उसके घर पर पहुंचे और संतोष के घर वालो से शराब मांगने लगे।संतोष भुइयां ने कहा की यहां पर शराब नहीं मिलता है।इसी बात पर तीनो युवक गांव के कुछ लडको को बुला कर संतोष भुइयां,छोटू भुइया और सकेंद्र भुइयां को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी चैनपुर थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर चैनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।जहां इलाज के बाद भी तीनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।इस घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।वही घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला कुमारी और पुलिस जवान विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजन से घटना के बारे में जानकारी लिया।