
Location: पलामू
मेदिनीनगर।छतरपुर थाना क्षेत्र के महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास दो ट्रैकों के बीच दब कर एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी छतरपुर थाना की पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक पहले से महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी और दूसरे ट्रक चालक के द्वारा गाड़ी को साइड किया जा रहा था।इसी दौरान युवक दोनों ट्रैकों के बीच आ गया।जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाया है।