
Location: पलामू
हरिहरगंज ।राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को हरिहरगंज में दूसरे दिन भी अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल की गहन जांच की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी पारितोष प्रियदर्शी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार
के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने बिहार सीमा के समीप मेन रोड़ पर स्थित आयुष हास्पिटल
का जांच किया. वही जांच टीम ने उपस्थित कर्मीयों से कागजात तथा चिकित्सक के बारे में पूछताछ किया. बाद में हास्पिटल संचालक सर्जन डॉ पुष्पेन्द्र कुमार ने हास्पिटल संबंधित कागजात जांच टीम को दिखाया. बीडीओ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुरूप यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध क्लिनिक बिना मान्यता के चिकित्सा सेवाएं देनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिन क्लिनिकों के दस्तावेज अपूर्ण या अवैध पाये गये हैं, उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि फर्जी तरीके से संचालित निजी अस्पतालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस अवसर पर बीपीएम संजय कुमार सिंह, एसआइ सतीश गुप्ता, सुनील कुमार सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।