
Location: Garhwa
:
गढ़वा: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक की शुरुआत में उपायुक्त शेखर जमुआर ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इसके बाद डीआरडीए निदेशक रवीश राज सिंह ने पूर्व दिशा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी दी। बैठक में सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेयजल व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, आवास योजना, राशन वितरण, पेंशन योजना, विश्वकर्मा योजना सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सड़क निर्माण पर विशेष जोर
सांसद ने पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, जलपथ और अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए भवनाथपुर-कांडी-कैलान पथ समेत कई परियोजनाओं में देरी पर चिंता जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। चामा-पेशका मार्ग पर अतिक्रमण की स्थिति पर भी चर्चा हुई और संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
पेयजल आपूर्ति पर अधिकारियों को फटकार
बैठक में प्रखंड प्रमुखों ने पाइप जलापूर्ति योजना में हो रही देरी, टूटी पाइपलाइन और खराब चापानलों की शिकायत की। सांसद ने सड़क की खुदाई के बाद मरम्मत नहीं होने पर नाराजगी जताई और कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिए।
शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा
कस्तूरबा विद्यालयों में पेयजल, शौचालय और भोजन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 4.23 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर सांसद ने प्रशंसा की और निजी अस्पतालों को भी इस योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री आवास और राशन वितरण पर हुई चर्चा
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधूरे आवासों को जल्द पूरा करने को कहा गया। राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया।
अन्य मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में साइकिल वितरण, कब्रिस्तान घेराबंदी में अनियमितता, विद्युत व्यवस्था, किसानों को धान बिक्री की राशि भुगतान, पंचायत स्तरीय बैठकों की नियमितता सहित कई मुद्दों पर समीक्षा की गई। सांसद ने स्पष्ट कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, अनंत प्रताप देव, नरेश सिंह, आलोक चौरसिया, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी समेत विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी व कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।