
Location: Garhwa
गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के डंडों नदी का नजारा कुछ यूं है कि यहां नदी को साफ करने की बजाय उसे ही कचरे का ठिकाना बना दिया गया है। ट्रीटमेंट प्लांट के नाम पर नदी के बीचों-बीच कचरे का ढेर रखा गया है। देखने पर ऐसा लगता है मानो बारिश का इंतजार हो रहा हो, ताकि सारा कचरा बह जाए और कंपनी का खर्च भी बच जाए।
अब सवाल उठता है—क्या इसे कचरा मुक्त करना कहा जाएगा या कचरा युक्त बनाना? फिलहाल तो यही लगता है कि नदी सफाई नहीं, बजट बचाओ योजना की भेंट चढ़ गई है। जिम्मेदारों को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है, वरना गंदगी सिर्फ नदी में नहीं, पूरे सिस्टम में बहती रहेगी।