दसवीं बोर्ड परीक्षा में भवनाथपुर क्षेत्र के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, साक्षी यादव बनीं राज्य टॉपरों में शामिल

Location: Bhavnathpur


भवनाथपुर। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में भवनाथपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्थानीय प्लस-टू हाई स्कूल भवनाथपुर का कुल परिणाम 95.01 प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल 301 छात्रों में से 286 सफल घोषित किए गए। इसमें प्रथम श्रेणी से 77, द्वितीय से 160 और तृतीय श्रेणी से 49 छात्र सफल हुए। विद्यालय के विपुल कुमार ने 94.8% अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे प्रखंड में टॉप किया। हर्षित ने 93.4% अंकों के साथ द्वितीय और सुमित कुमार गुप्ता ने 92.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय ने सफलता का श्रेय शिक्षकों और छात्रों की मेहनत को दिया और सभी सफल परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का 95.8% परिणाम

परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की 310 में से 297 छात्राएं सफल रहीं। इसमें 66 प्रथम, 195 द्वितीय और 36 छात्राएं तृतीय श्रेणी से पास हुईं। विद्यालय की अमिता कुमारी और सुषमा कुमारी ने समान रूप से 82.6% अंक लाकर टॉप किया। प्रियंका कुमारी ने 79.2%, खुशी कुमारी 77.8%, गुलशन खातून 77%, मदीना प्रवीण 75.8%, नेहा कुमारी 74.8%, नसरीना खातून 74%, चंदा कुमारी 73.4%, प्रिया कुमारी 70.8% और सोनम कुमारी 70.2% अंक प्राप्त किए। प्राचार्य सत्यप्रकाश यादव ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

झगराखांड़ प्लस-टू हाई स्कूल का 98.8% परिणाम

झगराखांड़ स्थित राजकीयकृत प्लस-टू हाई स्कूल का रिजल्ट 98.8% रहा। 172 में से 170 छात्र सफल हुए। प्रथम श्रेणी से 62, द्वितीय से 78 और तृतीय से 30 छात्र पास हुए। आयुष कुमार पाठक ने 84.8% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साजन कुमारी ने 84.4%, सौरभ रंजन ने 82.2% अंक प्राप्त किए। अन्य टॉपर्स में सुदामा कुमार, अंबिकेश मिश्रा, नवीन पासवान (77.6%), सत्यम कुमार यादव (76.8%), नेहा कुमारी (76.6%), करिश्मा कुमारी (76%), रूपमती कुमारी (75.6%), पवन यादव (75%) शामिल हैं।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का शत-प्रतिशत रिजल्ट

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की सभी 50 छात्राएं सफल रहीं। इनमें सात प्रथम, 41 द्वितीय और दो छात्राएं तृतीय श्रेणी में रहीं। रितु कुमारी ने 65.6% अंकों के साथ टॉप किया, जबकि जितनी कुमारी ने 62.6% और कंचन कुमारी ने 62.2% अंक प्राप्त किए।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय वनखेता का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

वनखेता स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का रिजल्ट 97.3% रहा। परीक्षा में शामिल 41 छात्रों में 19 प्रथम, 20 द्वितीय और एक तृतीय श्रेणी से सफल हुए। सुमित कुमार यादव ने 70% अंकों के साथ टॉप किया। किरण कुमारी (68.6%) और सूरज कुमार राम (68%) भी प्रमुख रहे।

केतार की साक्षी यादव बनीं राज्य की टॉपरों में शामिल

केतार प्रखंड की लोहिया समता उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी यादव ने 97% अंक प्राप्त कर राज्य में 28वां स्थान हासिल किया है। साक्षी ने न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि वह शुरू से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, टाउनशिप की छात्रा रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पिता अभय यादव, माता-पिता के त्याग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।

साक्षी का सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाने का है। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत का उद्देश्य केवल अच्छे अंक लाना नहीं, बल्कि समाज के लिए कुछ करना भी है।


यदि आप चाहें तो इसे किसी स्थानीय समाचार पोर्टल या यूट्यूब रिपोर्ट के लिए वॉयस स्क्रिप्ट में भी बदल सकता हूँ।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Pratham Kumar Choubey

    Location: Bhavnathpur Pratham Kumar Choubey is reporter at आपकी खबर News from Bhavnathpur

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    दसवीं बोर्ड परीक्षा में भवनाथपुर क्षेत्र के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, साक्षी यादव बनीं राज्य टॉपरों में शामिल

    दसवीं बोर्ड परीक्षा में भवनाथपुर क्षेत्र के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, साक्षी यादव बनीं राज्य टॉपरों में शामिल

    झारखंड मैट्रिक परीक्षा में भवनाथपुर की गीतांजलि बनी स्टेट टॉपर,98.6% अंक प्राप्त कर जिले, प्रखंड और गांव का बढ़ाया मान

    झारखंड मैट्रिक परीक्षा में भवनाथपुर की गीतांजलि बनी स्टेट टॉपर,98.6% अंक प्राप्त कर जिले, प्रखंड और गांव का बढ़ाया मान

    श्वेत क्रांति की अपार संभावनाओं के बीच उपेक्षा के शिकार रंका के दुग्ध उत्पादक किसान

    श्वेत क्रांति की अपार संभावनाओं के बीच उपेक्षा के शिकार रंका के दुग्ध उत्पादक किसान

    मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को अभाविप ने दी शुभकामनाएं

    मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को अभाविप ने दी शुभकामनाएं

    प्रधानमंत्री आवास में लापरवाही पर सख्त हुए बीडीओ, कहा— समय पर पूर्ण करें निर्माण, वरना दर्ज होगी प्राथमिकी

    प्रधानमंत्री आवास में लापरवाही पर सख्त हुए बीडीओ, कहा— समय पर पूर्ण करें निर्माण, वरना दर्ज होगी प्राथमिकी

    दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा के 33वें उपायुक्त के रूप में संभाला पदभार

    दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा के 33वें उपायुक्त के रूप में संभाला पदभार
    error: Content is protected !!