
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर: थाना क्षेत्र के बगही में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने घर के बाहर खड़ी बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर एसके सिंह ने स्थिति गंभीर देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बगही निवासी मुस्तफा अंसारी की 8 वर्षीय पुत्री नुरुशबा घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। घायल बच्ची का इलाज जारी है, जबकि परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।