
बंशीधर नगर (प्रतिनिधि): बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम तुलसीदामर घाटी के समीप एक तेज रफ्तार टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 35 वर्षीय युवक राकेश चंद्रवंशी की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक की पहचान रमना थाना क्षेत्र के सिलिदाग ग्राम निवासी राकेश चंद्रवंशी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घायलों में सिलिदाग ग्राम के विजय बैठा व उनकी पत्नी संगीता देवी, नीरज कुमार, केतार थाना क्षेत्र के ताली ग्राम निवासी अजीत कुमार, केतार ग्राम निवासी भगवंती देवी, बक्शीपुर निवासी बिशुनदेव राम और खरौंधी थाना क्षेत्र के कुपा ग्राम निवासी कैलाश भुइंया की पुत्री गीता कुमारी शामिल हैं।
घटना के बारे में घायलों ने बताया कि सभी लोग टेंपू से भवनाथपुर से बंशीधर नगर आ रहे थे। तुलसीदामर घाटी के पास तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण टेंपू पलट गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद टेंपू चालक ने घायलों की मदद करने की बजाय, टेंपू को उठाकर मौके से फरार हो गया। चालक की इस क्रूरता की लोगों ने कड़ी निंदा की है।