
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर: बुधवार को आई तेज आंधी-तूफान के कारण अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय परिसर में स्थित एक विशाल लिप्टस पेड़ की तीन मोटी डालियाँ टूटकर गिर गईं। इनमें से दो डालियाँ धीरज कुमार पासवान के मकान पर जा गिरीं, जिससे मकान का करीब तीन फीट लेंटर टूट गया। वहीं एक डाली बिजली की प्रवाहित एलटी लाइन पर भी गिरी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
लिप्टस पेड़ की एक डाली ठेले से लगभग पाँच फीट की दूरी पर गिरी, जहाँ ठेला-खोमचा लगता है, लेकिन वहां भी कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बिजली विभाग और नगर पंचायत को सूचित किया। निरीक्षण के लिए गश्ती दल के साथ पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति से थाना प्रभारी को अवगत कराया।
इसके बाद लिप्टस की डालियाँ हटाने के लिए हाइड्रा भेजा गया, लेकिन प्रक्रिया में काफी दिक्कतें आईं। फिर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा के निर्देश पर सफाई सुपरवाइजर आशीष कुमार को टीम के साथ भेजा गया। तीनों डालियों को हटाने में लगभग एक घंटे का समय लगा, जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पीड़ित मकान मालिक धीरज कुमार पासवान ने बताया कि विद्यालय के भीतर लगे विशाल लिप्टस के पेड़ को हटाने के लिए ग्रामीणों ने पहले ही प्रधानाध्यापिका को आवेदन दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता ने कहा कि पेड़ को हटाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, गढ़वा को पत्र भेजा गया है। जैसे ही अनुमति प्राप्त होगी, पेड़ को तत्काल कटवा दिया जाएगा।
बिजली बिल भुगतान के लिए 24 से 29 मई तक विशेष कैंप आयोजित
बंशीधर नगर: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, बंशीधर नगर द्वारा 24 मई से 29 मई तक विभिन्न प्रखंडों में बिजली बिल भुगतान के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुविधाजनक तरीके से बिल भुगतान की सुविधा देना है।
कैंप का आयोजन निम्नलिखित तिथियों एवं स्थानों पर होगा:
- 24 मई: केतार प्रखंड के पचाडूमर रोड और परसोडीह (मंदिर के पास)
- 26 मई: रमना बाजार
- 27 मई: बिसनपुरा के रानी बगीचा और धुरकी के पावर सबस्टेशन
- 28 मई: खरौंधी बाजार और अरंगी मंदिर के पास
- 29 मई: चेचरिया स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के सामने, बाबा कैलाश चौरसिया कंपलेक्स
सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विशेष कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपना बिजली बिल समय पर जमा करें। उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।