
Location: Garhwa
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मेराल के दुलदुलवा गांव और आसपास के जंगलों में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। यह विशेष अभियान पुलिस, उत्पाद विभाग, वन विभाग और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया, जिसमें ड्रोन कैमरे की मदद से जंगलों में छुपे अवैध शराब के ठिकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई।
इस अभियान में करीब 10 कुंटल अर्धनिर्मित महुआ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि चार शराब भट्ठियां ध्वस्त की गईं। कुछ ड्रम और कंटेनर जमीन के नीचे गाड़े गए थे, जिन्हें खुदाई कर निकाला गया। साथ ही कई घरों में सघन छापेमारी कर अवैध शराब जब्त की गई।
एसडीएम ने बताया कि यह इस सप्ताह की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पहली बार ड्रोन कैमरे का प्रयोग कर जंगलों में छिपे ठिकानों को चिन्हित किया गया। उन्होंने कहा कि दुलदुलवा गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है और इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।
एसडीएम संजय कुमार ने गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए नशा कारोबारियों को चेतावनी दी कि अब कोई भी इस धंधे में पकड़ा गया तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी।
उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने कहा कि पूरे क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आज़ाद, मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत, वनपाल पुष्पराज, सीआरपीएफ तकनीकी कर्मी दीपक सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।