
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर। डॉ राममनोहर लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को डॉ लोहिया की 115वीं जयंती के अवसर पर भवनाथपुर मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंच के सदस्यों ने प्रखर समाजवादी नेता डॉ लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि डॉ लोहिया समाजवादी विचारधारा के प्रखर नेता, महान चिंतक और अर्थशास्त्री थे। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था। उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया का जीवन संघर्ष और समाज सुधार के लिए समर्पित था, जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम जायसवाल ने कहा कि डॉ लोहिया बचपन से ही मेधावी छात्र थे और 22 वर्ष की उम्र में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त कर ली थी। वे मात्र तीन महीनों में जर्मन भाषा सीखकर अपने प्रोफेसर को आश्चर्यचकित कर चुके थे। उनके विचारों पर कार्ल मार्क्स, महात्मा गांधी और आंशिक रूप से जवाहरलाल नेहरू का प्रभाव था। उन्होंने यूरोपीय समाजवाद को भारत के लिए अनुपयोगी बताया और सत्याग्रह के माध्यम से समाजवाद की स्थापना पर बल दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
इस अवसर पर मंच के संरक्षक विजय सिंह, मथुरा पासवान, सलीम अंसारी, कमलेश बिहारी, बसंत जायसवाल, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय, रामानंद पांडेय, कमलेश्वर पांडेय, शिवनारायण चौबे, गोपाल राम, सुदर्शन राम, ओमप्रकाश विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सीताराम जायसवाल ने किया।