
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर के शदिक चौक स्थिति लौंग लाइफ केयर हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ ए अंसारी ने ईद पर्व के अवसर पर पलामू जिले वासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर सभी पलामू वासियों को विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई. यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है।उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान माह गुजर जाने के बाद अल्लाह ने खुशी मनाने के लिए ईद का दिन दिया है। समाज के अमीर एवं गरीब वर्ग के लोग एक साथ मिलकर ईद की खुशी मनायें। रमजान माह में रोजा रखने वाले मुस्लमानों को इनाम के रूप में ईद का दिन मिला है। यह आपसी प्रेम व भाईचारा का संदेश देता है, इस संदेश को आत्मसात करते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने करने की जरूरत है।