
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): जिला उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देशानुसार रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मझिआंव प्रखंड क्षेत्र में औचक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान ब्लॉक रोड स्थित नौशाद मेडिकल स्टोर और एचपी उजाला गैस दुकान को अनियमितताओं के चलते सील कर दिया गया।
छापेमारी के दौरान गैस दुकान से 46 भरे हुए गैस सिलेंडर और 130 खाली सिलेंडर बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर शील कर दिया गया। मेडिकल स्टोर में अनधिकृत दवाइयां पाई गईं और लाइसेंस संबंधी अनियमितताएं सामने आईं। साथ ही, संचालित एजेंसियों के बारे में भी पूछताछ की गई।
एसडीएम संजय कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल स्टोर से दवा बिक्री केवल डिग्रीधारी डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची पर उचित मूल्य पर की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेडिकल स्टोर संचालित करने के लिए सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है।
नौशाद मेडिकल स्टोर के संचालक मजहर अली की दुकान को जांच के बाद सील कर दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा को सोमवार को मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है।
एसडीएम ने चेतावनी दी कि नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके के कई थोक और खुदरा दवा विक्रेताओं ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दीं।
इधर, एसडीएम ने यह भी बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बार-बार मना करने के बावजूद एचपी उजाला गैस दुकान का संचालन किया जा रहा था, जिसे नियम उल्लंघन के चलते सील कर दिया गया है।