
Location: पलामू
मेदिनीनगर। छतरपुर थाना क्षेत्र के बैरियाडीह गांव स्थित महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव निवासी शिव यादव के पुत्र अंकुश कुमार उम्र 19 वर्ष के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान विनय कुमार यादव के पुत्र धीरज कुमार यादव उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। वही इस घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया।वही घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को जाम मुक्त कराया।ग्रामीणों का मांग था कि ट्रैक्टर चालक को पड़कर उसे जेल भेजा जाए। वही इस घटना के बाद से पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।